देश -विदेशस्लाइडर

ठेकेदार की गोली मारकर हत्या… जाँच में जुटी पुलिस …

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव निवासी नीरज कुमार बीती देर रात काली स्थान में बैठकर कुछ लोगो के साथ बातचीत कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। नीरज पहले बैंक में नौकरी करता था।

छह माह पूर्व उसने बैंक की नौकरी छोड़ दी और ठेकेदारी करने लगा। वह नालंदा और बेगूसराय में कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Back to top button
close