
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने में 2 बकरी चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिकअप वाहन में ठूस-ठूस बकरियां भरकर ले जा रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 54 बकरियां बरामद किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो कोई उचित जवाब नहीं दे सके, जिसके चलते ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों का नाम मो.आरिफ और सुल्तान बताया है, जो भिलाई के खुर्सीपार इलाके के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला है कि ये गाड़ी लेकर घूमते रहते थे और रास्ते में घूम रही बकरियों को चुरा लिया करते थे और बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
3.5 लाख रुपए की हैं बकरियां
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के खुर्सीपार इलाके में बकरी चोरी करने वालों को गिरोह सक्रिय है। जिसकी जानकारी पुलिस को पहले से ही थी। इस बीच सोमवार रात को खुर्सीपार पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके से कोई पिकअप में बकरियां लेकर जा रहा है। जिसकी बाद पुलिस मौके पर ही दबिश दी और बकरियों से भरी वाहन को पकड़ लिया। जिसमें 54 बकरियां मिली हैं।
इसके बाद पुलिस ने आरफि और सुल्तान से पूछताछ की तो पता चला कि वे बकरियां चोरी कर बेच दिया करते थे। ये गाड़ियों से घूमते रहते थे और रास्ते में जहां बकरियां मिल जाएं चुरा लिया करते थे। बरामद किए गए बकरियों की कीमत 3.5 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बकिरयों को कांजी हाउस भेज दिया है । वहीं पुुलिस अभी इन आरोपियों से ये पूछताछ कर रही है कि आखिर इन्होंने कौन-कौन से इलाके से बकरियां चुराई थीं।
100 बकरियां हुई थीं बरामद
इससे पहले भी महाराष्ट्र पुलिस ने खुर्सीपार इलाके के ही रहने वाले कुछ बकरी चोरों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान उनकी गिरफ्तारी में भी खुर्सीपार पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाी थी। महाराष्ट्र पुलिस ने उन आरोपियों से 100 बकरियां बरामद की थी। उस दौरान पूछताछ में ही पता चला था कि इस इलाके में इस तरह की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। जिसके चलते ही पुलिस इस तरह के चोरों की तलाश कर रही थी।