
अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजी भगत ने बुधवार को सीतापुर प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में 20 बिस्तरीय ऑक्सीजन युक्त कोविड आइसोलेशन वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया । उन्होंने इस दौरान पूरे हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण किया। कोविड काल मे लगन और मेहनत से काम कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा की।
खाद्य मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बिस्तरीय कोविड केयर सेण्टर बन जाने से अब सीतापुर विकासखण्ड के कोविड के मरीजों को आॅक्सीजन युक्त बेड की चिंता नहीं होगी और अपने ही विकासखण्ड में सुविधायुक्त कोविड वार्ड में ईलाज करा सकेंगे। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए निष्ठा से दायित्व निवर्हन करने कहा। श्री भगत ने कहा कि कोरोना संकटकाल में प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए सरकार के द्वारा सभी राशनकार्ड धारियों को 2 माह का चावल निःशुल्क दिया जा रहा है।
हमने क्षेत्र के निवासियों के लिए सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरण तथा क्षेत्र में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया है। उन्होंने सभी लोगों को आवश्यक रूप से स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीकाकरण कराएं। इसके पूर्व मंत्री भगत ने 148 हितग्राहियों को शिक्षा, स्वरोजगार तथा बेहतर इलाज के लिए 12 लाख 90 हजार की स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दीपिका नेताम, सीईओ सूरज गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।