छत्तीसगढ़
पांच एसपी बने डीआईजी, 11 अफसरों को भी मिला प्रमोशन

रायपुर। राज्य के पांच पुलिस अधीक्षकों को उन्नति देते हुए डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा 11 और आईपीएस अफसरों के भी प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। स्वीकृति के बाद उन्हें भी पदोन्नत किया जाएगा। जिन पांच एसपी को डीआईजी बनाया गया है उनमें रायगढ़ के एसपी बद्रीलाला मीणा, जांजगीर के एसपी अजय यादव, महासमुंद की एसपी नेहा चम्पावत, सरगुजा के एसपी आरएस नायक और सूरजपुर के एसपी आरपी साय शामिल है। इसके अलावा अंकित गर्ग, अभिषेक पाठक,,एआर कोर्राम, जेआर वट्टी, सुशील द्विवेदी, राहुल भगत और जीएस दर्रो भी सूची में शामिल है जिन्हें पदोन्नत किया गया है।