Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

Amit Jogi Arrested: अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक…जानिए क्या है पूरा मामला..!!

पेंड्रा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी को पुलिस ने आज ज्योतिपुर तिराहे पर धरना देने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ धरना स्थल पर मौजूद सैकड़ों समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। यह विरोध प्रदर्शन उस घटना के विरोध में किया जा रहा था जिसमें स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर ली गई थी।

धरना स्थल पर पूर्व विधायक डॉ. के.के. ध्रुव भी मौजूद रहे। JCCJ के प्रमुख अमित जोगी ने प्रशासन पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। धरना दे रहे लोगों की मांग थी कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी समेत 1173 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया है।

“अमित जोगी गिरफ्तारी” क्यों हुई?

अमित जोगी को अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी के विरोध में धरना देने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया।

“अजीत जोगी मूर्ति चोरी” की घटना कब और कहां हुई?

यह घटना पेंड्रा के ज्योतिपुर तिराहे के पास हुई, जहां अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित थी।

“जनता कांग्रेस जे” का इस मामले में क्या रुख है?

जनता कांग्रेस (जे) का आरोप है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

“अजीत जोगी प्रतिमा चोरी” मामले में क्या कार्रवाई हुई है?

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

“डॉ. के.के. ध्रुव” धरने में क्यों शामिल हुए थे?

डॉ. के.के. ध्रुव ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और जनता कांग्रेस जे के समर्थन में धरने में शामिल हुए।

Back to top button
close