300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा एयरफोर्स का विमान… जिलों में मांग के अनुसार होगा वितरण…

रायपुर। कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आयी है, आज 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के साथ वायुसेना का विमान रायपुर एयरपोर्ट में पहुंचा है। रविवार देर शाम बारिश के दौरान ही विमान की लैंडिंग कराई गई है।
केंद्र सरकार की कोविशील्ड की तीन लाख की खेप के बाद छत्तीसगढ़ में आज 300 कंसंट्रेटर की खेप भी पहुंची है। रात 9 बजे एयरफोर्स के एअरक्राफ्ट से इसे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया है। इसे प्रदेश के कोविड केयर सेंटरों में भेजा जाएगा। जिन्हे केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ भेजा गया है, जिलों में मांग के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटे जाएंगे । इनका उपयोग कोविड केयर सेंटरों में होगा।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला के अनुसार केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए भेजा है। सोमवार को मांग के अनुसार जिलों में भेजा जाएगा। इससे एसपीओ-2 लेबल 92 तक के कोरोना मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी। प्रमुख सचिव यह भी बता रहें हैं कि कोविड केयर सेंटरों में बड़ी संख्या में आक्सीजन कंसंट्रेटर की जरुरत है। इस खेप में आने से एक राहत मिलेगी, उम्मीद है केंद्र सरकार और भी कंसंट्रेटर छत्तीसगढ़ को भेजेगी।