छत्तीसगढ़

कोरबा: फिजिकल डिस्टेंसिंग उल्लंघन पर 14000 रूपये का जुर्माना

कोरबा। जो लोग बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलकर सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचते हैं, उन्हें निगम द्वारा अर्थदण्ड लगाए जाने के साथ ही नि:शुल्क मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उन्हें निगम अमले द्वारा समझाईश दी जा रही है कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, वायरस के संक्रमण से खुद को एवं दूसरे लोगों को भी बचाएं।



इसी कड़ी में मास्क न पहनने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के ऊपर 14000 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया तथा मास्क न पहनने वालों को नि:शुल्क मास्क का वितरण निगम अमले द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन व मास्क न लगाने पर कोसाबाड़ी एवं पं. रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 10500 रूपये का अर्थदण्ड, बालको जोनांतर्गत 2500 रूपये, सर्वमंगला जोनांतर्गत 400 रूपये, टी.पी.नगर जोनांतर्गत 600 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया।

Back to top button
close