छत्तीसगढ़स्लाइडर

जेल में निरुद्ध दो बंदियों की उपचार के दौरान मौत

रायपुर। केन्द्रीय जेल रायपुर में अलग-अलग मामलों में निरुद्ध दो बंदियों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बंदियों की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है, लेकिन इनके नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व एक बंदी की अंबेडकर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक को नशे का आदी बताया गया, जबकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया। इसी तरह एक अन्य बंदी की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है।

बताया जाता है कि दोनों ही बंदी अलग-अलग मामलों में जेल दाखिल किए गए थे। इसके पूर्व जेल में बंदियों के बीच आपसी रंजिश के चलते मारपीट होने और इससे एक बंदी की मौत होने की अ फवाह से पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि बाद में जेल प्रशासन के एक उच्चाधिकारी ने इसे महज अफवाह बताते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया था। अब लगातार दो बंदियों की मौत की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन का कहना है कि मृत बंदी नशे के आदी थे और बीमार थे।

यह भी देखे –  कार-बाइक की टक्कर, धूं-धूं कर जल गई बाइक, 3 की मौत, एक गंभीर

Back to top button
close