छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : इधर चल रहा था गरबा तभी अचानक लग गई आग, मच गई अफरातफरी….

राजनांदगांव। नवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में जगह-जगह रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लायन्स क्लब द्वारा भी रास गरबा का आयोजन मोहरा रोड, नंदई के पास स्थित यस वाटिका में किया जा रहा था। तभी कल रात लगभग 11:30 बजे के आस पास पार्किंग स्थल में खड़ी सात गाडिय़ों में आग लग गई।

आग लगने की बात सुनते ही गरबा स्थल में अफरा तफरी मच गई और लोग गरबा छोड़ पार्किंग स्थल पर पहुंच गए, लेकिन उनके पहुंचने तक आग ने गाडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।



सूत्र बता रहे है कि इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। जहां गरबा का आयोजन किया जा रहा है वहा मेन रोड पर गाडी खड़े कर दिये जाने रोज जाम की स्थिति निर्मित रहती है। आयोजन समिति द्वारा व्यापक व्यवस्था नहीं करना भी एक बड़ा कारण हो सकता है।

आग लगने के बाद भी आयोजकों ने गरबा बंद नहीं करवाया तो पुलिस ने 12:00 बजे स्टेज पर जाकर बंद करने कहा तब बंद किया गया। बताया जा रहा है कि लायन्स क्लब के इस गरबे मे डीजे बजाने का परमिशन 10:30 बजे तक ही था इसके बाद भी 12:00 बजे तक रोज यहां डीजे बजा कर गरबा किया जा रहा है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : डांडिया से घर लौट रही नाबालिग से आधी रात को सामूहिक दुष्कर्म 

Back to top button
close