छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्कूल परिसर में मिली युवक की लटकती लाश… इलाके में सनसनी…

महासमुंद: स्कूल परिसर में युवक की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बलौदा सरायपाली निवासी किशोर बारिक पिता नीलकंठ (21) ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। मृतक दुकानदारी करता था। पिछले कुछ दिनों से आवक नहीं थी, इससे वह परेशान था। आइसक्रीम धंधा चलाने के लिए अपने परिजन से सात हजार रुपए लेकर 24 फरवरी को घर से निकला। 25 फरवरी सुबह उसकी लाश स्कूल परिसर में लटकती मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Back to top button
close