Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत… ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान…

जगदलपुर: बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में मई में किसानों को खरीफ की फसल शुरू करने में दिक्कतें आ सकती हैं। खरीफ की फसल की तैयारी के लिए किसान खेत पर काम करना चाहते हैं, लेकिन किसानों को लॉकडाउन के कारण डीजल नहीं मिलने से लेकर दूसरी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
ट्रैक्टरों के लिए किसानों को पर्याप्त डीजल नहीं मिल रहा है। इसके लिए उन्हें शहरों तक आना पड़ रहा है। शहरों तक आने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बार किसानों की परेशानी को देखते हुए खरीफ की फसल भी प्रभावित हो सकती है।