BIG BREAKING: VIDEO: छत्तीसगढ़: राजधानी में फिर चली गोली…पार्किंग विवाद पर गुस्साए सेना के रिटायर्ड अधिकारी ने किया फायर…गिरफ्तार…शंकरनगर में अफरा-तफरी…

रायपुर। कार साइड देने के विवाद पर आज शंकरनगर में अरूण बाजपेयी आयु 75 वर्ष ने अपनी पड़ोसी कुसुम जाजू पति भगोति प्रसाद जाजू पर कार पार्किंग को लेकर साइड नहीं देने पर रायफल से गोली चला दी।
मिली जानकारी के अनुसार सेना के रिटायर्ड अधिकारी अरूण बाजपेयी ने अपनी रायफल से साइड नहीं देने की बात पर आक्रोशित होकर कार क्रमांक सीजी 04 एलबी 5837 में बैठी महिला पर गोली चला दिया। जिसके चलते कार के पिछले हिस्से में गोली लगने से सीसे टूट गए वहीं महिला बाल-बाल बची। उक्त हरकत से पूरी शंकर नगर कालोनी में भय का माहौल बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाईन थाना पुलिस स्टॉफ ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अरूण बाजपेयी को आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत गिरफ्तार कर घटना में उपयोग हथियार को जब्त कर लिया है।
यह भी देखें :
शारीरिक भूख और SEX के व्यापार में बाधक बन रहे दो बच्चों को सेक्सवर्कर ने उतारा मौत के घाट…