छत्तीसगढ़

नक्सली उन्मूलन का खर्च, सार्वजनिक करें : जनता कांग्रेस

रायुपर। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नक्सली हमेशा घटना को अंजाम देते रहे हैं इसके बावजूद सरकार की सूचना तंत्र हमेशा फेल रही हैं और सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी है। सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास ही नहीं कर पाई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने प्रदेश की सरकार से नक्सली उन्मूलन में खर्च की गई राशि को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को यह पता चल सके कि केन्द्र सरकार से बीते 14 साल में मिल रही करोड़ों रूपए की राशियों को राज्य सरकार कहां-कहां खर्च की हैं। सरकार के पास करोड़ो के बजट होने के बावजूद वास्तविक कारण को पकड़ नहीं पा रही हैं। हर बार चूक होती हैं कहकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के द्वारा दो शब्द की संवेदना व्यक्त कर इस समस्या को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता प्रदेश की रमन सरकार से त्रस्त हैं। यह सरकार आंकड़ों की सरकार हैं झूठे आंकड़े पेश कर सरकार लोगों को रिझाने में लगी हैं, पर इन आंकड़ो की जांच धरातल पर करें तो शून्य हैं।

Back to top button
close