Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

कोरोना मरीजों को बड़ी राहत… Remdesivir बनाने वाली कंपनियों की बढ़ेगी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता…

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर बेहद भयावह रूप ले रही है. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर (Remdesivir) की मांग काफी ज्यादा हो गई है. कोरोना वायरस की दूसरी बड़ी लहर के बीच कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर (Remdesivir) बनाने वाली कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ने वाली है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के चलते रेमडेसिविर की मांग में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए घरेलू रेमडेसिविर मैन्युफैक्चरर की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 38 लाख शीशियों से बढ़कर प्रति माह 74 लाख शीशियां की गई है. 20 अतिरिक्त मैन्युफैक्चरिंग स्थलों को भी मंजूरी दी गई है.

मंत्रालय ने कहा घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से रेमेडिसविर का निर्यात प्रतिबंधित है. फार्मास्युटिकल विभाग के साथ मिलकर मंत्रालय ने 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 30 अप्रैल तक रेमेडिसविर का अंतरिम आवंटन किया है.

Back to top button
close