छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व CM ने भूपेश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप… कहा – न टेस्टिंग की व्यवस्था, न हॉस्पिटल में जगह, न इंजेक्शन और न दवाई, अंतिम संस्कार में भी वेटिंग…

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेजी के बिच सर्कार और विपक्ष के बिच आरोप प्रत्यारोप जारी है। कोरोना के चलते बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सीएम रमन​ सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी इस अव्यवस्था और अराजकता के लिए आपकी आत्ममुग्धता और अहंकार जिम्मेदार है।
-न टेस्टिंग की व्यवस्था
-न हॉस्पिटल में जगह
-न इंजेक्शन और दवाई
-न ऑक्सीजन और वेंटिलेटर
-अंतिम संस्कार में भी वेटिंग
यह तस्वीर आपकी असफलता और लापरवाही का उदाहरण है।

प्रदेश में पिछले 2 दिनों में 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 अप्रैल को प्रदेश में 123 मौत, 12 अप्रैल को 122 संक्रमितों की मौत। राजधानी रायपुर में रोजाना औसतन 35 संक्रमितों की मौत हो गई है।

अब आलम ये है कि अंबेडकर अस्पताल के मर्चुरी में डेडबॉडी को रखने की जगह नहीं बची है। लाशों को बाहर ही रखना पड़ रहा है। बता दें कि प्रदेश के कई शहरों में श्मशान घाटों में पहले ही चिताओं की ढेर लगी हुई है। लाशों को शेड से बाहर जलाना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में रविवार 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 5707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 122 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4899 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

कल 10521 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 297 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 48 हजार 121 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90277 हो गई है।

Back to top button
close