सुहागरात को हुआ कुछ ऐसा कि कुछ दिनों के लिए ही सुहागन रही नवविवाहिता…

बिलासपुर। शादी की पहली रात युवक की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की किस वजह से मौत हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन इस घटना से पूरा परिवार सदमे है खासकर वो नवविवाहिता जो कुछ दिन के लिए सुहागन रही।
रतनपुर पुलिस के अनुसार बीती रात युवक अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया हुआ था जिसे सुबह परिजनों ने बीमार समझकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक प्रताप प्रधान कर्रा भाठापारा का विवाह कोरबी पोड़ी के कोरबा जिला निवासी अनीता प्रधान के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद प्रताप प्रधान अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया और लेकर वापस लौट गया।
इसी रात उसकी विवाह की पहली रात थी जहां खाना खाकर पति-पत्नी कमरे में सोने चले गए। सुबह उसकी पत्नी अनीता प्रधान उठी और घर की साफ सफाई करते हुए बर्तन मांजने बाड़ी में चली गई। इसी दौरान प्रताप प्रधान का मोबाइल रिंगटोन बजा, लेकिन उसके द्वारा मोबाइल फोन नहीं उठाए जाने पर उसके पिता अमर सिंह प्रधान कमरे में पहुंचे और मोबाइल उठाया तथा अपने पुत्र को उठाकर देखने का प्रयास किया, लेकिन उसका पुत्र इस दरमियान कोई बातचीत नहीं की शरीर पूरा ठंडा पड़ गया था, जिसे बीमार समझकर वह रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने पुत्र लेकर इलाज के लिए पहुंचा जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल शव का पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यहाँ भी देखे – चाची से बलात्कार, कांट दिया गुप्तांग