छत्तीसगढ़वायरल

दुर्ग विखं संविलियन प्राप्त शिक्षकों का वेतन बनाने में अव्वल

रायपुर। दुर्ग विखं संविलियन प्राप्त शिक्षकों का वेतन बनाने में अव्वल रहा। राज्य सरकार ने जुलाई माह के अंतिम 2 दिनों में अनिवार्यत: भुगतान के निर्देश दिये हैं। मोर्चा जिला संचालक चन्द्रशेखर तिवारी ने डीईओ,बीईओऔर सबंधित कर्मचारियों की तत्परता को सराहा है।


दुर्ग विकासखंड में संविलियन प्राप्त शिक्षकों का वेतन बिल कल तक ट्रेजऱी भेज दिया गया है। अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्ग जिला प्रदेश का पहला जिला होगा जहां संविलियन उपरांत सबसे पहले वेतन बिल को ट्रेजऱी भेजा गया हो। ज्ञात हो कि राज्य शासन ने संविलियन प्राप्त शिक्षकों को माह जुलाई का वेतन जुलाई माह के अंतिम 2 दिनों के भीतर करने के सख्त निर्देश दिए है। ई-कोष में पंजीयन के लिए 14 और 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में शिविर लगाया गया था जिसमे लगभग एक लाख 4 हजार LB संवर्ग के शिक्षक पंजीकृत हुए थे।
दुर्ग जिलाशिक्षाधिकारी आशुतोष चावरे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी के व्ही राव एवं समस्त कर्मचारियों के तत्परता की सराहना करते हुए शिक्षक मोर्चा के जिला सञ्चालक चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा इससे प्रदेश के अन्य जिलों और विकासखण्डों को प्रेरणा मिलेगी। इस कार्य को सफल बनाने वालों में विशेष रूप से अभिषेक यादव,तिलक सेन ,रवि देवांगन,कमलेश साहू सभी सहयोगियों को शिक्षक मोर्चा की ओर से हृदय से धन्यवाद दिया गया। उक्त जानकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने दी।

यहाँ भी देखे : प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति की बैठक शुरू

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471