पूर्वोत्तर के चुनाव परिणामों ने दिखाया कि कट्टरता का जवाब एकता से ही दिया जा सकता है : पीएम मोदी

नई दिल्ली। कर्नाटक के तुमकुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में यूथ पावर ए विजन फॉर न्यू इंडिया के विषय पर बोल रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने, शिकागो में विवेकानंद द्वारा दिए गए भाषण की 125वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने और साथ ही सिस्टर निवेदिता की 150वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए किया गया है।
इस कार्यक्रम में उन्होंने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के परिणाम को मैं जीत-हार की तराजू से नहीं देखता। पूर्वोत्तर के चुनाव परिणामों ने दिखाया कि कट्टरता का जवाब एकता से ही दिया जा सकता है। पहले हमारे यहां नीतियां और निर्णय ऐसे हुए, कि उत्तर पूर्व के लोगों में अलगाव की भावना घर कर गई थी। लोग विकास की ही नहीं, विश्वास और अपनत्व की मुख्यधारा से भी खुद को कटा हुआ महसूस करने लगे थे।
उन्होंने कहा कि तुमकूरू का ये स्टेडियम इस समय हजारों विवेकानंद, हजारों भगिनी निवेदिता की ऊर्जा से दमक रहा है. हर तरफ केसरिया रंग इस ऊर्जा को और बढ़ा रहा है। युवा पीढ़ी के साथ किसी भी तरह का संवाद हो, उनसे हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। भगवान वसवेश्वर और स्वामी विवेकानंद जी के आशीर्वाद से श्री शिवकुमार स्वामी जी राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में जुटे हुए हैं. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं। आज के तीनों आयोजनों के केंद्र बिंदु स्वामी विवेकानंद हैं. कर्नाटक पर तो स्वामी विवेकानंद जी का विशेष स्नेह रहा है. अमेरिका जाने से पहले, कन्याकुमारी जाने से पहले वो कर्नाटक में कुछ दिन रुके थे। यहां तीर्थों की बात हो रही है, तो टेक्नोलॉजी की भी चर्चा है. यहां, ईश्वर की भी बात हो रही है और नए इनोवेशन की भी चर्चा है। कर्नाटक में धार्मिक और यूथ फेस्टिवल का एक नया मॉडल विकसित हो रहा है. मुझे आशा है कि ये आयोजन देशभर में दूसरों को प्रेरणा देगा।