
रायपुर। शादी के बाद बच्चा नही होने के ताने से तंग आकर महिला ने अग्निस्नान कर आत्महत्या कर लेने मामले में पुलिस ने मृतका के बयान के आधार पर ससुरालियों व पति पर अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना धरसींवा रायपुर निवासी खुशबु अग्रवाल 25 वर्ष ग्राम देवरी थाना धरसींवा निवासी ने पति , सास, जेठ, जेठानी व मौसी सांस के ताने से तंग आकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लेने से गंभीर हो गई थी उसे इलाज के लिये मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले मृतिका ने बयान दिया था कि बच्चा नहीं होने व गरीब घर से आने के चलते पति व सास ,जेठ ,जेठानी एवं मौसी सास हमेशा गाली -गलौज कर प्रताडि़त करते थे। पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता था जिसे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विवश हो गई।
पुलिस ने मृतका के बयान के आधार पर पति प्रखरकांत अग्रवाल,सास पदमावती अग्रवाल,मौसी सास पुष्पा अग्रवाल,जेठ अपूर्वकांत अग्रवाल एवं जेठानी पूर्वा अग्रवाल के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : मर्जी से नहीं करा पाएंगे नलकूप बोरवेल खनन… कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश…मिली शिकायत तो….