क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : आइसोलेशन के लिए अधिगृहित हुआ था होटल…पर बंद कमरे में चल रहा था ये काम…मैनेजर समेत 8 पर हुई कार्रवाई…

महासमुंद। आइसोलेशन के लिए प्रशासन द्वारा अधिगृहीत किए गए होटल में जुआ खेलते लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरायपाली के कृष्णा पैलेस में गुरुवार देर शाम पुलिस ने दबिश दी तो वहां के एक कमरे में सात लोग निकलते पाए गए।

सीसी टीवी में नजर आने के बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां ताश की गड्डीयां मिली जिसके बाद पुलिस ने होटल कृष्णा पैलेस के मैनेजर समेत 8 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की।

ओडि़शा राज्य से जुड़े होने के कारण एसडीएम ने पांच स्थानों को आइसोलेशन वार्ड के लिए अधिगृहीत किया है। इनमें 9 अप्रैल को कृष्णा पैलेस के 14 कमरों को अधिगृहीत किया गया। इसी दिन शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग लॉकडाउन को उल्लंघन कर पैलेस में जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने पैलेस के कमरा नंबर 202 में दबिश दी जहां ताश के पत्ते बिखरे मिले। लेकिन, कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज जांच करने पर शाम 6.20 बजे 7 लोग कमरा नंबर 202 से निकलते पाए गए।

होटल के कर्मचारियों से पूछताछ पर इनका नाम मुढ़पहार निवासी मिनकेतन पटेल, बालसी निवासी प्रताप स्वाई किसी निवासी मंत्री प्रधान, बैतारी निवासी सुनील साहू का पहचान की शेष तीन अन्य की पहचान नहीं कर पाए।

बाद पुलिस ने होटल मैनेजर अर्जित दत्ता द्वारा आदेशों की अवहेलना पाया। होटल परिसर में हुंडई कार और दो बाइक भी मिली। सभी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

Back to top button
close