पाकिस्तान में है भक्त प्रहलाद का मंदिर, 9 दिन तक होती है होली

पाकिस्तान के मुल्तान में भक्त प्रहलाद का प्रहलादपुरी मंदिर है। होली के समय यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है। यहां दो दिनों तक होलिका दहन उत्सव मनाया जाता है। होलिका दहन के बाद 9 दिनों तक होली मनाई जाती है। रंगों भरी होली तो यहां मनती ही है, लेकिन होली मनाने का परंपरा यहां कुछ हटकर है। पश्चिमी पंजाब और पूर्वी पंजाब में होली के दिन, मटकी फोड़ी जाती है। भारत की तरह यहां भी मटकी को उंचाई पर लटकाते हैं और यहां मौजूद व्यक्ति पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ते हैं। मटकी मक्खन और मिश्री से भरा होता है। पाकिस्थान में यह त्योहार चौक-पूर्णा नाम से जाना जाता है। पौराणिक कहानी है कि प्रहलाद के पिता हिरण्याकश्य स्वयं को भगवान मानने लगे थे और लोगों से कहते थे वे उन्हें भगवान की तरह पूजे, लेकिन हिरण्याकश्य का पुत्र प्रहलाद भगवन श्रीहरि का भक्त और उन्हें पूजता था, जिससे हिरण्याकश्य परेशान हो गया और उसने अपनी बहन होलिका ( जिसे वरदान था आग उसे नहीं जला पाएगी) से कहा कि वह प्रहलाद को लेकर आग पर बैठ जाए, जिससे प्रहलाद की मौत हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ भगवान की कृपा से होलिका जल गई और प्रहलाद श्रीहरि का नाम लेते हुए सुरक्षित आग में बैठा रहा।