क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कुरियर ऑफिस से 3 लाख रुपये चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने धर-दबोचा…

कवर्धा : जिले में चोरी नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों का निराकरण कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है, इसी तारतम्य में थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में प्रार्थी सतीष चंद्रवंशी पिता गोपाल चंद्रवंशी उम्र 20 वर्ष साकिन होली क्रॉस स्कूल के पास कवर्धा थाना कोतवाली के द्वारा दिनांक 28/12/2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ई कॉग कुरियर ऑफिरा बायपास रोब कवर्धा में दिनांक 27.12.2020 की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑफिस में लगा सटर का ताला तोडक़र आफिस के अंदर घुसकर रखे नकदी रकम 3,39,057 रूपये को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अपराध कमांक 752/20 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा लगातार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था शहरी क्षेत्र एवं जिले के अलग-अलग स्थानों में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था जिन्हें विवेचना के दौरान दिनांक 09.03 2021 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि टांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है, जिसे देखने से प्रतीत होता है, कि या किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है

सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली टीम के द्वारा मौके में पहुंचकर तसदीकी कार्यवाही हेतू घेराबंदी कर संदेही आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदी नंदू ठाकरे पिता लाल ठाकरे उम्र 29 वर्ष साकिन छोटा जागपुर थाना भरवेली जिला बालाघाट म.प्र. को कबजा पुलिस लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को अपने साथी चतरु भवरे के साथ चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका नकदी रकम 20 हजार रुपया एवं एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल जप्त किया गया तथा आरोपी का साथी चतरु भवरे पुलिस के पकड़े जाने के भैय से फरार है, तथा आरोपी नंदू ठाकरे पिता लाल ठाकरे उम्र 29 वर्ष साकिन छोटा जागपुर थाना भरवेली जिला बालाघाट म.प्र. को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है तथा फरार आरोपी की पता तलाश हेतु कोतवाली पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम से सउनि कौशल साह , साइबर सेल प्रभारी सउनि चंद्रकांत तिवारी, प्र.आर. 297 चुम्मन साहू , आरक्षक 494 गज्जू राजपूत , आर . 337 राजेश्वर कोसरिया , आर . 381 शमशेर खान आर आकाश राजपूत , आर . 420 बिसेन चंद्रवंशी सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।

Back to top button
close