कोरबा में प्रशिक्षु डीएसपी की दंबगई, नाबालिगों को गार्डन से उठवाकर थाने में जमकर पीटा, दी गालियां

कोरबा। कोरबा में प्रशिक्षु डीएसपी की दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरबा डीएसपी ने गार्डन से उठवाकर तीन नाबालिगों की थाने में जमकर पिटाई की। घटना इस प्रकार है- बुधवार की शाम पुष्पांजलि गार्डन गए तीन लड़कों व दो लड़कियों को पुलिस पहले रामपुर चौकी ले गई। उसके बाद थाने में मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी व चौकी प्रभारी शेरबहादुर सिंह ठाकुर इतने नाराज हुए कि उन्हों बेल्ट निकालकर लड़कों को जमकर पीटा। वहीं थाने में उपस्थित महिला आरक्षक को लड़कियों की पिटाई करने कहा गया, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। चौकी में युवकों पर आरोप लगाया गया कि वो सिगरेट पी रहे थे। इस मामले की सूचना जब सांसद बंशीलाल महतो के कार्यालय को हुई तो कार्यालय के गिरिधर सोनी व एबीवीपी नेता बद्री अग्रवाल भी थाने पहुंच गए। जहां डीएसपी ने उन्हें भी धमकाते हुए गालियां दी। पुलिस की पिटाई का शिकार एक युवक ने बताया कि वह तो गार्डन के पास ही खड़ा था। तभी त्रिपाठी नाम का सिपाही आया, उसने उसे व गार्डन के अंदर खड़े पॉलीटेक्निक छात्र को बुलाया। साथ वहां खड़े दो लड़कियों को भी कहा कि थाने चलो। थाने पहुंचने पर डीएसपी शेर बहादुर सिंह ने उन्हें जमकर गालियां देते हुए कहा कि तुम मुझे नहीं जानते है। पूरे शहर को ठीक दूंगा। वहीं लोगों ने इसकी शिकायत एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर से की। राठौर जब जानकारी ले रहे थे तब भी वहां मौजूद शेरबहादुर के तेवर में फर्क नहीं पड़ा। राठौर ने कहा कि यदि लड़के-लड़कियां कुछ गलत कर रहे थे तो उनके अभिभावकों को बुलाना था।