अन्य
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: नगरपालिका निगम से हुई ऐसी गलती… मृत टीचर को लगा दिया कोरोना ड्यूटी पर… जानें पूरा मामला…

जगदलपुर: जिला मुख्यालय के नगरपालिका निगम ने शहर व इसके आस-पास कोरोना की शिकायतों पर निगरानी व कोरोना कंट्रोल के लिए सेक्टर व जोनल अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है ।
इस सिलसिले में व्याख्याताओं की भी ड्यूटी इस यूनिट में लगाने के लिए सूची जारी की गई है। इस सूची में मृत शिक्षका के नाम को भी शामिल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस सूची में शामिल रीतामनी कश्यप का नाम शामिल है, जिनका कुछ दिन पहले ही देहांत हो गया है।