जलता पैरागाड़ी देख मची अफरा तफरी

जगदलपुर। एयरपोर्ट के पास दण्डामी माडिया चौक के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब ट्रैक्टर मे लदी पैरा मे आग लग गया यदि समय पर अग्निशमन गाड़ी नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्षों से बस्तर के चढ़ईपदर निवासी मिथुन सोनवानी के घर से पैरा लाकर नगर की एक डेयरी में दिया जाता था। रविवार को भी इसी क्रम में नगर में धान का पैरा लेकर ट्रैक्टर आ रहा था और वह सेंट्रल स्कूल के पास पैरा जलने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी तो वाहन चालक सहित ट्रैक्टर में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई और इस क्षेत्र में भी माहौल गर्मा गया। वार्ड पार्षद विजय बघेल के अनुसार यदि समय पर अग्निशमन विभाग को सूचना नहीं दिया जाता और वह आकर आग बुझाने में सफल नहीं होती तो ट्रैक्टर की ट्राली आग लग जाता और यह पूरी तरह जल जाता जिससे आग फैलने की संभावना भी थी।