
रायपुर: छत्तीसगढ़ रायपुर की राजधानी रायपुर के निजी स्कूल में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने चेक में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये का गबन कर लिया। मामला खुलने के बाद प्राचार्य ने कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।
टिकरापारा थाना में डी. लक्ष्मी राव ने विद्या निकेतन स्कूल के दो कर्मचारी मुन्ना सिंह और अमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। डी. लक्ष्मी राव ने पूर्व में अलग-अलग प्रकाशन के नाम से चेक जारी किए थे। इन चेक में रकम बढ़ाकर आरोपितों ने बैंक कर्मियों की मिलीभगत से बड़ी रकम निकलवा लिया। इस तरह दोनों ने मिलकर पांच लाख 92 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।