
कलेक्टर के आदेश के बाद भी बस ऑपरेटर और दुकानदार पंडरी बस स्टैंड से नहीं हटे हैं। दूसरी ओर निगम प्रशासन सोमवार से तोड़फोड़ की कार्रवाई करेगा। वहीं बसों का शहर के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी।
भाठागांव में बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में शिफ्टिंग को लेकर बीते दो महिने से चर्चा चल रही है। बार-बार मोहलत देने के बाद अब कलेक्टर ने अंतिम मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी बस ऑपरेटर और दुकानदारों में किसी प्रकार की हलचल नहीं है।
बता दें कि कलेक्टर ने पंडरी बस स्टैंड के 100 से अधिक बस ऑपरेटरों को दुकानें खाली करने का नोटिस जारी किया है। इसके बाद भी बस ऑपरेटर और दुकानदार में जमे हुए हैं। बस ऑपरेटर की मांग है कि उन्हें एक और मोहलत दे।
शहर में बसों की नो एंट्री
प्रशासन के आदेश के अनुसार सोमवार से शहर में बसों की नो एंट्री रहेगी। शहर के टाटीबंध, तेलीबांधा, भनपुरी समेत अन्य जगहों पर प्रतिबंधित बोर्ड लगाया जाएगा। आदेश के बाद भी शहर के अंदर बसे नजर आने पर ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी।