अन्यस्लाइडर

मेष राशि वाले दें काम पर ध्यान… राशि के अनुसार जानें उपाय…

मेष राशिः The Star व्यवसाय में काम की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. मानसिक सुकून के लिए किसी धार्मिक स्थल पर आप कुछ समय व्यतीत करेंगे. संतान के करियर संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से तनाव दूर होगा. अगर कोई भवन संबंधी निर्माण रुका हुआ है तो उसके संदर्भ में योजना बनाने का उचित समय है.उपाय: विभूति, भस्म या लाल चंदन धारण करें.

वृषभ राशिः The hermit आपको अपने व्यवहारिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच द्वारा कोई उपलब्धि भी हासिल होगी. घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा. पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में सक्षम रहेगा.उपाय: पुरुष हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और स्त्रियां लाल पुष्प चढ़ाएं.



मिथुन राशिः nine of pentacles बिजनेस में पब्लिक से संबंधित रिलेशन को और अधिक मजबूत बनाएं. मीडिया और एडवरटाइजमेंट संबंधी कामों में भी ज्यादा ध्यान दें. इस समय कामकाज में कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी. हालांकि आप उनका सामना करने में सक्षम रहेंगे. पति-पत्नी दोनों मिलकर घर परिवार की व्यवस्था संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे.उपाय: भोजन में तेल का त्याग करें.

कर्क राशिः The Sun सर्दी, जुखाम, वायरल आदि से परेशानी होगी. इस समय मौसम से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है. दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें. आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे.उपाय: नैऋत्य, पश्चिम और दक्षिण दिशा में यात्रा कर सकते हैं.

सिंह राशिः Queen of pentacles ऑफिस में साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा. भूमि की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्यों में कोई महत्वपूर्ण डील संपन्न हो सकती है तथा सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा.उपाय: माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं.

कन्या राशिः The chariot घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें. उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा. आपके योजनाबद्ध तथा डिसिप्लिन तरीके से कार्य करने की प्रणाली से कई कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे.उपाय: भैरव महाराज की उपासना करें.



तुला राशिः Two of swords कार्यक्षेत्र में आप अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास द्वारा कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग तथा अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन में लगाएं. पारिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल और सामंजस्य बनाकर रखेंगे.उपाय: सेवकों और सफाइकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें और उन्हें किसी भी प्रकार का दान दें. हो सके तो जूता दान करें.

वृश्चिक राशिः The Strength आज ग्रह स्थिति कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रही है. इसलिए समय का भरपूर सहयोग करें. चल रही किसी पुरानी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे.उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.



धनु राशिः Seven of cups साहित्य एवं कला के प्रति आज आपकी रुचि रहेगी और काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे. दोस्तों के साथ दिन अच्छा बीतेगा. आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. इस समय मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों पर अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें.उपाय: श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें.

मकर राशिः King of pentacles पारिवारिक झगड़ों को सुलझाने की कोशिश करेंगे. एक दूसरे से नाराजगी को दूर करने में सफल होंगे, फिर भी परिवार में तनाव रहेगा. शरीर में सुस्ती और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी. आपका अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही करना आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचाएगा.उपाय: एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और तेल मांगने वाले को दे दें या किसी शनि मंदिर में शनिवार के दिन कटोरी सहित तेल रखकर आ जाएं.

कुंभ राशिः Page of swords आज का दिन पारिवारिक तथा आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदायक है. परंतु कुछ समय स्वयं के लिए भी व्यतीत करें. आत्म चिंतन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी. गुस्से से बचें. काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा. शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव दिखेगा लेकिन जीवन साथी आपका साथ देगा.उपाय: भगवद्गीता का पाठ करें.

मीन राशिः The fool नकारात्मक विचारों को मन में न आने दीजिएगा. कार्यक्षेत्र में आपका मैनेजमेंट तथा कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रखना काम की गति को और अधिक बढ़ाएगा. नए अनुबंध मिलेंगे जो आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे.उपाय: बजरंगबाण का पाठ करें.

Back to top button
close