छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना…बस्तर संभाग के स्कूल-आश्रम छात्रावासों में व्याप्त लापरवाही को आपराधिक मामला बताया…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बस्तर संभाग के स्कूल आश्रम छात्रावासों में व्याप्त लापरवाही को आपराधिक मामला बताते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

श्री कौशिक ने कहा कि सुकमा क्षेत्र के पोटाकेबिन आश्रम-छात्रावास में एक छात्र की बीमारी से मौत के कुछ ही दिनों के अंतराल में जगदलपुर के मोरठपाल बालिका आश्रम में दो छात्राओं की बीमारी से हुई मौतें प्रदेश सरकार के तमाम दावों की पोल खोल देने के लिए पर्याप्त हैं। श्री कौशिक ने इन मामलों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और पीडि़त परिजनों को पर्याप्त आर्थिक मदद देने की मांग की है।



नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने इस बात पर हैरत जताई कि इन आश्रमों के अधीक्षकों ने पूरे मामले को दबाने व छिपाने का दुस्साहस तक किया। यह स्थिति साफ करती है कि मौजूदा प्रदेश सरकार में शासन करने का अब कोई माद्दा नहीं रह गया है और प्रशासनिक मशीनरी सरकार की आँखों में धूल झोंकने तक की अराजकता पर आमादा हो चली है।

श्री कौशिक ने कहा कि सुकमा के पोटाकेबिन छात्रावास के अधीक्षक ने तो ख़ुद जाँच करने पहुँचे अधिकारियों को गुमराह किया ही, मृत छात्र के परिजनों से भी झूठा बयान दिलाने का दंडनीय अपराध किया।
WP-GROUP

इधर मोरठपाल बालिका आश्रम की अधीक्षक ने अपने आला अफ़सरों को दो छात्राओं की मौत की जानकारी तक देना मुनासिब नहीं समझा। अगर पीडि़त परिजनों ने आश्रम की अव्यवस्था पर सवाल खड़ा नहीं किया होता तो न जाने कैसा मंजऱ होता।

श्री कौशिक ने कहा कि आदिवासी हितों के संरक्षण की दावा करने वाली प्रदेश सरकार को इन घटनाओं के आईने में अपनी संवेदनहीनता और अपने नाकारेपन का वीभत्स चेहरा देख लेना चाहिए।



पूरे बस्तर संभाग में सरकारी हॉस्टल्स, आश्रमों और छात्रावासों में जानलेवा होने तक की घोर अव्यवस्था का आलम नजऱ आ रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन का इस पर बिल्कुल उदासीन होना चिंतनीय व निंदनीय है।

श्री कौशिक ने कहा कि हाल के ही महीनों में दंतेवाड़ा के एक छात्रावास में एक छात्रा के गर्भधारण का गंभीर प्रकरण सामने आने के बावजूद न तो शासन-प्रशासन ने संजीदा होना ज़रूरी समझा और न ही अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की इच्छा शक्ति दिखाई है, इसलिए तमाम दावों के बावजूद बस्तर के ये आश्रम-छात्रावास अराजकता के प्रतीक केंद्र बनते जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

कोरोना वायरस से भारत में दूसरी मौत… 69 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम…

Back to top button
close