छत्तीसगढ़यूथ

वाइब्रेंट अकादमी की सान्या ने JEE ADVANCED की परीक्षा में भी किया अकादमी और छ.ग. का नाम रोशन…

IIT Kharagpur द्वारा दिनांक 03/10/21 को JEE(ADVANCED) की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके परीक्षा परिणाम आज 15-10-2021 को घोषित किया गया. जिसमें वाइब्रेंट अकादमी (कोटा) बिलासपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर परिवार एवं सम्पूर्ण राज्य का नाम रोशन किया. छात्रा सान्या मित्तल ने 365 आल इंडिया रैंक के साथ लड़कियों में वाइब्रेंट अकादमी में टॉप किया.

जेईई एडवान्सड 2021 के फ़ाइनल नतीजे में संस्था के प्रबंधक ने जानकरी दी कि संस्था के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अब तक के प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के 7 विद्यार्थियों (सान्या मित्तल, आर्थ्रेय कृष्णकुमार, दिशा गोयल, आशीष कुमार, आदर्श झा,प्रियकृत वर्मा एवं आयुष साहू) ने जेईई एडवान्सड 2021 में क्वालीफाई करके वाइब्रैंट अकादमी का गौरव बढ़ाया।

वाइब्रेंट अकादमी के 40 प्रतिशत विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाइड हुए,साथ ही विद्यार्थियों की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए संस्था के समस्त शिक्षिकों की टीम एवं मैनेजमेंट ने समस्त छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है|

Back to top button
close