Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कोविड अस्पताल में उपचार करा रहे मरीज ने कर ली खुदकुशी… जांच में जुटी पुलिस…

जांजगीर। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराए गए एक मरीज का शव गुरुवार को अस्पताल के बाथरूम में फांसी पर लटका मिला। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग अौर पुलिस की टीम ने शव को वहां से बाहर निकलवाया।

अब पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मालखरौद के रहने वाले इस मरीज को दो दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल में आने के बाद से ही वह बीमारी को लेकर काफी अवसाद और तनाव में था।



मालखरौदा ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत जगमहन निवासी एक व्यक्ति की 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे उपचार लिए जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था।

आज सुबह युवक ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह से जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

Back to top button
close