अन्य

केविन पीटरसन ने किया ट्वीट, कहा…अमन सिंह यू आर ग्रेट परशन

रायपुर। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोमवार को छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने यहां सीएम से मुलाकात की और जंगल सफारी घूमने का लुत्फ उठाया। प्रवार के दौरान उनकी मुलाकात सीएम के प्रमुख सचिव अमन सिंह से हुई। मुलाकात के दौरान अमन सिंह और क्रिकेटर केविन पीटरसन के बीद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान केविन अपने और अपने देश के संबंध में बात की तो अमन सिंह ने भी देश और छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों के बारे मे उन्हें बताया खासकर छत्तीसगढ़ के बारे में है।

चर्चा में अमन सिंह द्वारा दी गई जानकारी और उनके व्यक्तित्व से केविन बहुत ज्यादा प्रभावित हुए। लौटने के बाद केविन ने ट्वीटर पर अमन सिंह के बारे में लिखा है कि आपके साथ बिताए क्षण मेरे लिए यादगार रहेगा। आप महान आदमी हैं। आप के साथ फिर समय बिताने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करूंगा।

यह भी देखें – क्रिकेटर केविन पीटरसन ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, दुर्लभ वन्य प्राणियों के संरक्षण पर हुई चर्चा

Back to top button
close