देश में 24 घंटे में मिले 13823 नए मरीज… अब तक 96.64% लोगों ने कोरोना को हराया…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के (Coronavirus cases in India Latest Updates) अब तक 1 करोड़ 5 लाख 95 हजार 660 केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 823 नए मरीज मिले. इस दौरान 16 हजार 988 लोग रिकवर होकर घर लौटे और 162 लोगों की मौत हो गई.
अब तक इस वायरस से 1 लाख 52 हजार 718 लाख लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी बात ये है कि कोरोना से अब तक 96.64% यानी 1 करोड़ 2 लाख 45 हजार 741 ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के टॉप-20 संक्रमित देशों से तुलना करें तो भारत में सबसे तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. अमेरिका का रिकवरी रेट 59.08% है. ब्राजील में अब तक 87.54% लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में 206 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम हुई है. अब देश में ऐसे मरीज 1.86% यानी 1 लाख 97 हजार 201 हैं. इसके पहले 26 जून को भी इतनी ही संख्या थी. इसके बाद से लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही थी. 17 सितंबर को ये 10.17 लाख तक पहुंच गई थी. इसके बाद इसमें गिरावट हुई.