Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 13788 मरीज… रिकवरी रेट 96.6% से ज्यादा…

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 5 लाख 71 हजार 773 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 788 नए मरीज मिले. रविवार को 14 हजार 457 लोग रिकवर हुए और 145 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 11 हजार 342 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 52 हजार 419 मरीजों की मौत हो चुकी है.



राहत की बात ये है कि मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक्टिव केस 2% से भी कम हो गया है. अब देश में 1.94% यानी 2 लाख 8 हजार 12 एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि UK में मिले कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक देश के 116 लोग संक्रमित हुए हैं. रविवार को नए वैरिएंट से संक्रमित कोई केस नहीं मिला.

रिकवरी रेट के मामले में 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश नेशनल रिकवरी रेट 96.6% से भी आगे निकल गए हैं. यानी देश में हर 100 मरीज में से करीब 96 मरीज ठीक हो रहे हैं, लेकिन इसके मुकाबले इन 27 राज्यों और UT में इससे भी ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में रिकवरी रेट 99.3% और आंध्र प्रदेश में 99% है.

Back to top button
close