देश -विदेशसियासतस्लाइडर

चुनाव की गहमागहमी के बीच पूर्व विधायक का वीडियो आया सामने… कटिया डालकर बिजली इस्तेमाल करने की कही बात…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है. इस बीच पूर्व में सपा से विधायक और मौजूदा पुरवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उदय राज यादव का ग्रामीण इलाकों में चौपाल के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें उदय राज ग्रामीणों से अपने विधायक कार्यकाल के दौरान कटिया डालकर बिजली जलवाने की बात कहते नज़र आ रहे है. उदय राज कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि कटिया लगाकर बिजली जलाओ कोई आए तो हमारी बात करवाओ. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि यह वाक्या दर्शाता है कि सपा सरकार में रहे विधायक बिजली चोरी करवाते थे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी बिगुल में फ्री बिजली देने की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश चुनाव में सियासी शंखनाद कर दिया था. वहीं सपा के शासनकाल में ही सपा के एक विधायक ग्रामीण इलाकों में बिजली की चोरी करवाते थे.

ऐसे सपा के पूर्व विधायक वह मौजूदा सपा से पुरवा विधानसभा के प्रत्याशी उदय राज यादव का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा जा रहा है. वीडियो में उदय राज ग्रमीणों के साथ चौपाल लगाकर बातचीत करते हुए बिजली चोरी के दिन याद दिलाते नजर आ रहे हैं.

‘कटिया डालकर बिजली जलाओ कोई अधिकारी आए तो हमारी बात करा देना’
प्रत्याशी उदय राज यादव कह रहे हैं कि जब मैं यहां का विधायक था तब 50 रुपये बिजली का बिल पड़ता था. अगर कोई गांव वाला फोन कर देता था तो उसे कहते थे कटिया डालकर बिजली जलाओ कोई अधिकारी आए तो हमारी बात करा देना.

ऐसे चुनावी मौसम में सपा प्रत्याशी उदय राज यादव का वीडियो सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल यह भी है क्या विधायक रहने के दौरान उदय राज यादव ने अपनी विधानसभा में बिजली की चोरी करवाई है?

पुरवा विधानसभा से प्रत्याशी हैं मैदान में
बिजली विभाग का नुकसान करवाया है या फिर वोटरों को लुभाने के लिए बोला गया एक झूठ है. बता दें कि पुरवा विधानसभा चुनाव के सियासी दंगल में बड़े-बड़े दिग्गज मैदान में हैं. बीजेपी से अनिल सिंह, कांग्रेश से मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा और सपा से खुद चार बार विधायक रहे उदय राज यादव ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में विधायक रहे उदय राज यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर आने से तरह-तरह की बातें सामने निकल कर आ रही है. यह वीडियो इनको फायदा पहुंचाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

Back to top button
close