अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा पुष्पांजली जगत को दिलाया गया माइग्रेशन सर्टिफिकेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर में अध्यक्ष के समक्ष आवेदिका कुमारी पुष्पांजली जगत के द्वारा आयुष विश्वविद्यालय उपरवारा नया रायपुर से माइग्रेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 31 जुलाई को प्रस्तुत किया गया। पुष्पांजली जगत ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर जिला रायपुर से वर्ष 2016 में बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण की है। उन्हें अन्य विश्वविद्यालय से पीजीडीसीए कोर्स करने हेतु माईग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता पडऩे पर उनके द्वारा आयुष विश्वविद्यालय उपरवारा, रायपुर को आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर विश्वविद्यालय के द्वारा अवगत कराया गया कि मई 2018 में बीएससी द्वितीय वर्ष का एटीकेटी प्रमाण पत्र संलग्र नहीं होने के कारण माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा सकता है। कई बार रायपुर आकर आयुष विश्वविद्यालय से संपर्क किये जाने पर भी विश्वविद्यालय के द्वाा माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा था और इस संबंध में कोई सूचना भी नहीं दी जा रही थी। जबकि उनके द्वारा वर्ष 2016 में ही बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण किया जा चुका है तथा बीएससी द्वितीय वर्ष का एटीकेटी प्रमाण पत्र भी किया जा चुका था।
कुमारी पुष्पांजलि जगत ने अपने आवेदन में यह भी अवगत कराया कि एसबीडी कालेज बिलासपुर में पीजीडीसीए कोर्स करने हेतु प्रवेश ले लिये जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं किये जाने पर उनका प्रवेश रद्द करने के साथ-साथ जमा की गई राशि भी वापस नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आवेदिका तथा उनके द्वारा आयोग में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर आयोग ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुलसचिव आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय उपरवारा रायपुर को आयोग को तलब किया गया। अरूण कुमार चांदे सहायक कुल सचिव आयुष विश्वविद्यालय उपरवारा नया रायपुर दिनांक 06.08.2018 को आयोग कार्यालय में उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा जवाब पेश किया गया। इसके तहत कुमारी पुष्पांजली जगत को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति दिनांक 6 अगस्त को आयोग कार्यालय में प्रस्तुत की गई तथा उनके द्वारा माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ओरिजनल कापी आवेदिका को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजे जाने की जानकारी दी गई। आयोग द्वारा शिकायत प्रदाय किया जाए।





