अन्यस्लाइडर

कन्या-मकर को धन लाभ… जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन…

मेष- करियर में बदलाव होगा, किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, निर्णय सोच-समझकर लें.

वृषभ- मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी, पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी, आर्थिक लाभ होगा.

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, रिश्तों में समस्या हो सकती है, हनुमान जी की उपासना करें.



कर्क- दौड़-भाग रहेगी, नौकरी में सुधार होगा, कोई शुभ सूचना मिलेगी.

सिंह- रुके काम पूरे होंगे, करियर के मामलों में लाभ होगा, काम का बोझ कम करें.

कन्या- धन लाभ के योग हैं, पारिवारिक समस्याएं हल होंगी, करियर में शुभ सूचना मिलेगी.

तुला- व्यर्थ के विवाद से बचें, पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं, किसी धर्म स्थल पर जाना लाभकारी होगा.

वृश्चिक- व्यस्तता बढ़ी रहेगी, धन लाभ के योग हैं, योजनाओं को गोपनीय रखें.

धनु- करियर में सफलता मिलेगी, रुके काम पूरे होंगे, यात्रा के लिए तैयार रहें.



मकर- करियर की चिंताएं समाप्त होंगी, विवाह के मामलों में सफलता मिलेगी, धन लाभ के योग हैं.

कुंभ- सेहत का ध्यान रखें, काम का दबाव बना रहेगा, लाल फल का दान करें.

मीन- कारोबार में सुधार के योग हैं, विवाह तय हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय ना लें.

Back to top button
close