बीजेपी विधायक ने कोविड नियम तोड़कर सड़क पर किया हवन, कहा- इससे खत्म होगा कोरोना…

बेंगलुरु. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अभय पाटिल (Abhay Patil)ने कोविड-19 को खत्म करने के लिए अग्निहोत्र हवन किया है. कोरोना के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए पाटिल एक समूह के साथ गाय के गोबर के उपलों, कपूर, नीम की पत्तियों समेत अन्य हर्बल वस्तुओं के साथ बेलागवी की सड़कों पर हवन किया. भाजपा से तीन बार विधायक रह चुके पाटिल ने कहा कि ‘मैं इलाज के लिए आयुर्वेद का इस्तेमाल करता हूं. मुझे उम्मीद है कि इस हवन के जरिए हम कोविड-19 को खत्म कर सकते है.’
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पाटिल ने कहा कि उनकी विधानसभा में कम से कम 50 लोगों ने अपने घर के बाहर हवन किया. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस दौरान किसी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ.
आप पत्रकार लोग नहीं समझेंगे- पाटिल
पत्रकारों से पाटिल ने कहा- अग्निहोत्र हवन एक विज्ञान है. आप वैज्ञानिक प्रमाण मांग सकते हैं लेकिन हवन ही हिंदुओं के लिए विज्ञान है. आप जैसे पत्रकार इसे कभी नहीं समझेंगे इसलिए आस्था के मामलों पर आपसे चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.’ उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 15 जून तक अनुष्ठान चलेगा. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 22,758 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 24,72,973 हो गए.