वर्ष 2017 में कम हुई अपराधिक घटनाएं:- आईजी

रायपुर। वर्ष 2016 में हुए अपराधों की तुलना में साल 2017 में कितनी कमी है। बात की जानकारी आईजी प्रदीप गुप्ता ने पत्रवार्ता में आपराधिक आंकड़ा पेश किया। उन्होंने कहा कि 2016 की तुलना में 2017 में आपराधिक घटनाओ में कमी आयी है। जैसे-जैसे समय बदल रहा है उसमें मीडिया से फ ीडबेक पुलिस के लिए कारगर बनती जा रही है ऐसे मौके पर रायपुर एसपी संजीव शुक्ला ने बताया कि कानून व्यवस्था के मामले में इस वर्ष कुल 406 बड़े आंदोलन हुए हैं। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया। आरंग स्थित पट्रोल पंक डकैती और देवेन्द्रनगर लूट समेत कांच फ ोड़ू घटनाएं हमारे लिए चुनैती बनी हुई है जिसे बहुत जल्द निपटा लिया जाएगा। पुलिस 92 प्रतिशत अपराध का निपटारा करते हुए मिशाल कायम किया है शिकायतों के निवारण में एक महीने के अंदर सभी शिकायतों का निराकरण किया है। गिरफ्तारी वारंट में 6795 तामील किये गए साथ ही स्थायी वारंटी में 672 वारंटी पकड़े गए। आईजी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था रैली,राजनीतिक प्रदर्शन के भारी दवाब के बावजूद पुलिस ने आपराधिक, स्वेंंदनशील व बड़े मामले को सुलझाने की चुनैती को तत्काल सुधारते हुवे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने सायलेंट वर्कर की तरह कार्य करते हुवे निराकार भाव से कार्य किया। उन्होंने पुलिस और मीडिया के सम्बंध को लेकर बेहतर तालमेल व आपसी संबंध में मीडिया का सहयोग से पुलिस को मिलने वाली सहयोग पर खुशी जताई। उन्होंने रायपुर के बड़े घटनाये में सीसी केमरै में पब्लिक स्पेस में रायपुर शहर के बढ़ते घनत्व को लेकर इसकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि सीसी फ ुटेज अधिकांस मामलों में यहां की पुलिस के लिए कारगर बने एमिशन सिक्योर सिटी के तहत पुलिस ने बेहतर कार्य करते हुवे सभी चौक चौराहे पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है।विभिन्न रैली,जुलूस प्रदर्शन के दौरान रायपुर शहर का कोर एरिया का ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने हेतु पुलिस ने नई व्यवस्था लागू करते हुए कोर एरिया में रैली, जुलूस को निश्चित समय के लिए प्रतिबंधित किया जिससे इस दौरान ट्रैफिक सुगमता से सुचारू रहा।