छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा : आईटीआई में अधिकारियों के 1582 पद खाली

रायपुर। उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक डा.प्रीतम राम के प्रश्रों के लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश के शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 2244 पद स्वीकृत है। स्वीकृत पदों के एवज में कुल 622 पदों पर अधिकारी कार्यरत है, जबकि शेष 1582 पद रिक्त है। श्री पाण्डेय ने एक अन्य प्रश्र के उत्तर में बताया है कि प्रदेश में कुल 178 शासकीय आईटीआई स्थापित है। उन्होंने बताया कि 15 आईटीआई के सभी ट्रेडों का एनसीव्हीटी से मान्यता है। आईटीआई को एनसीव्हीआई से मान्यता नहीं दी जाती है।


संस्था में संचालित व्यवसाय को मान्यता दी जाती है। 68 आईटीआई में संचालित व्यवसाय को एनसीव्हीटी से मान्यता है लेकिन सभी व्यवसाय को मान्यता नहीं है।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़ विधानसभा : रायगढ़ जिले में कीट प्रकोप से 177.170 हेक्टेयर रकबा प्रभावित

Back to top button
close