Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी के इस अपार्टमेंट में चल रहा था SEX रैकेट…देर रात पुलिस ने की रेड…इस हालत में मिलीं लड़कियां…पार्षद चुनाव लड़ चुकी महिला दलाल गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सेक्स रैकेट (Sex Racket) के संचालन का खुलासा हुआ है। रायपुर की न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस (Police) ने महावीर नगर स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट में बीते मंगलवार की देर रात रेड की।

पुलिस की रेड (Raid) में तीन लड़कियां तीन पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने एक महिला दलाल समेत 7 को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है।



रायपुर (Raipur) पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार (Arrest) ​की गई महिला दलाल कोरबा में पार्षद का निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुकी है।

पकड़ी गई लड़कियों में एक लड़की मध्यप्रदेश के शहडोल, एक रायपुर और एक बिलासपुर की रहने वाली बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए ग्राहक अशोक दास, मो। रजा अंसारी और मो। तैय्यब रायपुर के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है।
WP-GROUP

लगातार मिल रही थी शिकयतें
न्यू राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढिर ने बताया कि पीटा एक्ट के साथ ही आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई की गई है। महिला दलाल सरस्वती मानिकपुरी पहले भी पीटा एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। प्रेम पार्क के फ्लैट नंबर 101 में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी।

लंबे समय से इसको लेकर शिकायतें भी मिल रहीं थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में इससे पहले भी कई बार सेक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है।

यह भी देखें : 

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा…खेती को बनाएं लाभ का धंधा…धान के साथ अन्य फसलों का भी उत्पादन करें…

Back to top button
close