Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(BIG BREAKING) छत्तीसगढ़: देर रात इस जिले से फिर मिले 27 कोरोना पॉज़िटिव… सभी मरीजों में कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं…

कोरबा: देर रात आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे कोरबा में फिर मिले 27 नए संक्रमित, सभी पहले से ही है क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी श्रमिक।
क़ुदमुरा के क्वाँरेटाईन सेंटर में 10 और जरवे के क्वाँरेटाईन सेंटर में 17 प्रवासी श्रमिक मिले कोविड पाजीटिव महाराष्ट्र, जम्मू, ओड़िशा, और उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे है प्रवासी श्रमिक ।
सभी मे कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम पहुँची दोनो मौक़ों पर, संक्रमितो को इलाज के लिए बिलासपुर रायपुर भेजने की तैयारी ।