Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बढ़ रहे मामलों के बाद CM ने दिए संकेत… इन दो शहरों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू…

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज ने शुक्रवार को कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक में संकेत दिए हैं कि अगर कोरोना के मामले नही थमते हैं, तो भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर भोपाल और इंदौर में मामले कम नहीं होते हैं तो रविवार और सोमवार को यहां नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.



मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 603 नए मामले सामने आए है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,67,176 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,883 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 219 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 138 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,67,176 संक्रमितों में से अब तक 2,58,958 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. राज्य में 4,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये चिंता की बात है कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इन मामलों को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जाए. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर और भोपाल में मामले नहीं थमते हैं तो यहां रविवार को नाइट कर्फ्यू लगाय जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन जिलों के सभा कक्षों में क्षमता को आधा करने के भी निर्देश दिए हैं.

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर समेत महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में संक्रमण को रोकेने के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा है. इसकी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र से आने वाली बसो, ट्रेनों और फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की थर्मल जांच के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है.

यह भी देखें:

पिस्टल के बल पर किडनैप कर चलती कार में छात्रा से RAPE… VIDEO बना किया VIRAL…

Back to top button
close