बड़ी घटना के फिराक में थे नक्सली…हाइवे पर लगाया IED…सुरक्षा बलों ने किया नष्ट…पर्चें भी फेंके…

सुकमा। बस्तर में नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन उनके मनसूबे कामयाब नहीं हुआ।
नक्सलियों ने हाइवे सड़क के नीचे आईईडी लगा रही थी जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर नष्ट कर दिया। वहीं आवापल्ली-बीजापुर मार्ग पर नक्सलियों ने बड़ी तादात में नक्सल पर्चे फेंके हैं।
सुरक्षाबलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने हाइवे सड़क के नीचे आईईडी लगा रखी थी। इस बार नक्सलियों ने नई तकनीक का उपयोग कर प्रेशर आईईडी लगाया था।
जिसे जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया। सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के बीडीएस टीम मौक़े में मौजूद है। आईईडी को जवान से सड़क किनारे से निकाला और मौक़े पर ब्लास्ट कर नष्ट किया।
इसी प्रकार आवापल्ली-बीजापुर मार्ग पर नक्सलियों ने बड़ी तादात में पेड़ों पर पर्चे चिपकाए हैं। साथ ही साथ सड़क पर भी पर्चे फेके हैं। आवापल्ली से लगे दुगईगुडा पोटाकेबिन से महज 50 मीटर दूर नक्सलियों अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
नक्सलियों ने जो पर्चे फेंके हैं उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है 21 सितंबर से 8 नवम्बर तक पार्टी की 15वीं वर्षगाठ को गांव-गांव तक जोरो शोरो से मनाओ। दंडकारण्य के क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने में हमारे साथ बड़े पैमाने पर पार्टी सदस्य बने और पार्टी में भर्ती हो जाओ। भारत की कमन्युस्ट पार्टी, माओवादी ऐसे सारे उल्लेख उन पर्चे पर किया गया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: एक टीचर के भरोसे चल रहा स्कूल…शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे बच्चे…