छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज…प्रदेश में अब मरीजों की संख्या हुई 32…अकेले कटघोरा से 22 मरीज…

कोरबा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रदेश के हॉट स्पॉट क्षेत्र बने कटघोरा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। रविवार को सुबह 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शाम को एक और मरीज मिला।
इस तरह रविवार को दिन भर में 6 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज सिर्फ कटघोरा से ही मिले हैं। इसके पूर्व शनिवार रात को भी कटघोरा से ही 7 नए मरीज मिले थे जिन्हें इलाज के लिए एम्स लाया गया था।
ज्ञात हो कि पहले भी कटघोरा से 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हंै जिनका उपचार रायपुर एम्स में चल रहा है वहीं देखा जाए तो कोरबा जिले से 23 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। जिसमें कि 22 कटघोरा के हैं।
सभी के सभी पुरानी बस्ती इलाके से हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 32 कोरोना पॉजीटिव पाए गए, जिनमें से 10 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं वहंीं अन्रू 22 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में किया जा रहा है।