Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

अगले हफ्ते से शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत तो जरूर मिल गई है, लेकिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते से देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर शुरू होगा. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 23 से 26 जनवरी के बीच बारिश देखने को मिलेगी.

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कल यानी 21 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में कल कुहासा रहेगा. 22 जनवरी को दिल्ली में तापमान में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया जाएगा. अगर बारिश की बात करें तो 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिलेगी.

23 जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री ही रहेगा. हालांकि, 24 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. 25 और 26 जनवरी को दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश होने का पूर्वानुमान है. 25 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 डिग्री पहुंच सकता है.

Back to top button