Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
छत्तीसगढ़: कोरोना टेस्ट करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर नशे में धुत्त लोगों ने किया हमला… पुलिसकर्मी से भी हुई झूमाझटकी…

पत्थलगांव: कोरोना टेस्ट हेतु ग्रामीण क्षेत्र में गए 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर आज शराब के नशे में धुत्त दो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बाद मे इन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया।
पत्थलगांव सिविल अस्पताल के दो कर्मचारी और पुलिस कर्मी पर हमला करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सारसमार गांव मे तीन कोरोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्पर्क में आने वाले अन्य ग्रामीणों का सेंपल लेने गई थी। इस टीम में शामिल एक महिला कर्मचारी सहित दो लोगों पर अचानक दो आरोपियों ने हमला कर दिया।
शराब के नशे में धुत्त दोनों आरोपियों ने पुलिस कर्मी के साथ काफी देर तक झूमाझटकी की गई। पत्थलगांव पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मी पर हमला करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।