छत्तीसगढ़ में 20 कोरोना मरीजों की मौत… 1871 नए संक्रमितों की पुष्टि…

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1817 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायपुर के 155 नए संक्रमित भी शामिल हैं। इस बीच, राजधानी में कोरोना की वजह से एक मौत समेत 20 मौतें हुई हैं। प्रदेश में अब भी सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में ही है। यहां बीते डेढ़ महीने से साढ़े सात हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज घर या अस्पताल में है। हालांकि प्रतिदिन औसतन सौ मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।
त्योहार के मौके पर कोरोना के लिहाज एक बड़ी राहत की खबर है। एक्टिव मरीजों का औसत गिरकर अब 9.8 प्रतिशत पहुंच गया है। मार्च से लेकर अब तक एक्टिव मरीजों के औसत में आई अब तक कि ये सबसे बड़ी गिरावट है। इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टिव केस साढ़े दस फीसदी पर आ गए थे।
जबकि इसके पहले अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ये 15 प्रतिशत से ज्यादा था। प्रदेश में फिलहाल 20 हजार से ज्यादा संक्रमित सक्रिय मरीजों की श्रेणी में है। प्रतिदिन करीब उन्नीस सौ मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। प्रदेश में एक लाख 85 हजार से ज्यादा मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो गए हैं।
इतना ही नहीं, प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा होने के कारण रिकवरी रेट बढ़कर 89 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, मरीजों की वृद्धि दर भी घटकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई है। एक्टिव अनुपात, रिकवरी और ग्रोथ रेट के तीनों ही संकेतकों में इस तरह की स्थिति पहली बार बनी है।