अन्य
उदय के पहले दिन छाया रहा चौपाल

BIT रायपुर में हो रहे 5 दिवसीय टैकफ़ेस्ट उदय 2018 के पहले दिन लैंग्वेज क्लब द्वारा आयोजित “चौपाल – एक चर्चा” कार्यक्रम का बोल बाला रहा। लैंग्वेज क्लब के संयोजक ज्ञानप्रकाश चन्द्राकर ने बताया की चर्चा में छात्रों द्वारा विभिन्न किरदारों का रोल निभाया गया, जिसमें मुख्य रूप से अंकुर ने बालासाहेब, सुरभि ने सोनिया गांधी, अथर्व ने योगी आदित्यनाथ, संजू ने कंगना रनौत, देबारती ने डिंपल यादव, सोहम ने शशि थरूर, श्रीन्जनी ने स्मृति, गोपाल ने राहुल गांधी का किरदार निभाया। इस कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका प्रो सुभ्रा तिवारी, प्रो पारुल साहू, प्रो अभिनव शुक्ल ने निभायी। कार्यक्रम के विजेता श्रिंजनी शुक्ल, संजु सुमन, और अथर्व दुबे रहे। कार्यक्रम आयोजित करवाने में मुख्य रूप से आशना शेख, समृद्धि दाते, आकृति चतुर्वेदी, हर्षा और आदित्य का योगदान रहा।