अन्य
संस्कार-प्ले एंड प्राइमरी स्कूल में वार्षिक उत्सव 25 को

रायपुर| संस्कार – प्ले एंड प्राइमरी स्कूल में दिनांक 25 फरवरी 2018 दिन रविवार समय शाम 6 बजे से वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि कुलदीप जुनेजा (पूर्व विधायक),अध्यक्षता घनश्याम राजू तिवारी ( पूर्व पार्षद, रमण मंदिर वार्ड ) एवं विशेष अतिथि अश्विनी विग ( मंत्री-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स ) अमर पंजवानी ( कार्यकारी अध्यक्ष- रायपुर रीटेल मेडिकल असोसीएशन ) एवम् संतोष बठेजा ( P.R.O. नहरपारा व्यापारी संघ रायपुर ) अतिथि मौजूद रहेंगे, संस्कार प्ले स्कूल के डायरेक्टर गोविंदा सचदेव, प्राचार्य श्रीमती मधु बोथरा , टीचर पूनम सचदेव, शिरन सचदेव, मोनिका हेमनानी, साथ में समस्त परिवार एवं मित्रगड़ उपस्थित रहेंगे।